MCQ-2

1.श्यामू पतंग के लिए————-था।

  • उत्कंठित
  • उपद्रव
  • उग्र
  • उदास
  1. चोरी सीख कर जेल जाएगा? किसने किससे कहा?
  • सुखिया दासी ने भोला से
  • श्यामू ने भोला से
  • विश्‍वेश्‍वर ने श्यामू से
  • विश्‍वेश्‍वर ने भोला से

1.गिरिधर कविराय जी की ग्रंथावली में उनकी कितनी कुंडलिया संकलित है?
१. लगभग 400
२. लगभग 500 से अधिक
३. लगभग 1000
४. लगभग 400 से अधिक

  1. ‘गुन के ग्राहक सहस नर बिन गुन लहै न कोय।’ पंक्ति के माध्यम से गिरिधर जी हमें क्या सीख देते हैं?१. गुणी-अवगुणी को स्वीकारना चाहिए
    २. गुणों को जीवन में अपनाना चाहिए
    ३. गुणवानों से अच्छे गुण लेने चाहिए
    ४  अवगुणी जीव से दूर रहना चाहिए

साखी शब्द का क्या अर्थ है ?

  1. a) मित्र
    b)शिक्षा
    c) साथ
    d) साक्षी

रसीला के अपराध मान लेने पर इंजीनियर साहब की आँखों से क्या बरसने लगा ?
a) आग
b) आँसू
c) खून
d) पानी

पाठ: साखी (सुषमा राय पटेल)
1.कबीर ने कर्म कांड करने वालों को….
क.सराहा
ख.भर्त्सना
ग.शिकायत
घ.संघर्ष

  1. मनुष्य दूसरों की कौन-सी बात पसंद करते हैं?
    (A) गुण(B) धन  (C) अवगुण     (D) रूप-रंग
    2. अपावन किसे माना जाता है?
    (A) ऊँट को  (B) कोयल को      (C) कौए को     (D) कुत्ते को
    3. सभी को क्या सुहावना लगता है?
    (A) कौए की बोली   (B) कोयल की बोली (C) कोयल का रंग   (D) कौए का रंग
    4. ‘सहस नर’ का क्या अर्थ है?
    (A) साहसी मनुष्य   (B) कलाप्रेमी मनुष्य (C) सभी मनुष्य   (D) हजारों मनुष्य
    5. गिरिधर कविराय का कविता-काल किस संवत के उपरांत माना जा सकता है?
    (A) 1500         (B) 1600          (C) 1800        (D) 1700
  2. मूर्ति की आँखों पर क्या पहना दिया गया था?
    (A) एक सामान्य तथा सचमुच के चश्मे का चौड़ा काला फ्रेम
    (B) एक रंगीन चश्मा
    (C) एक आधुनिक चश्मा
    (D) सरकंडे का बना चश्मा
    2. हालदार साहब कस्बे से पहली बार गुजरते समय कहाँ रुके?
    (A) हलवाई की दुकान के सामने
    (B) कस्बे के विद्यालय के सामने
    (C) चौराहे पर मूर्ति को देखने
    (D) चौराहे पर पान खाने

चेतन से अचेतन अधिक शक्तिशाली है। ‘चेतन’ का क्या अर्थ है?

1.    अज्ञानता

2.    नासमझी

3.     भावना

4.     मूर्खता

अतुल के अनुसार अविनाश किसी के आगे हाथ नहीं पसारेंगे ।

क – क्योंकि वह फौलाद के समान है जो टूट जायेगा पर झुकेगा नहीं ।
ख – क्योंकि वह चट्टान के समान हैं जो टूट जायेगा लेकिन झुकेगा नहीं।
ग – क्योंकि  वह पेड़ के समान हैं जो टूट जाएगा लेकिन झुकेगा नहीं ।
घ – क्योंकि वह लोहे के समान है पिघल जायेगा लेकिन झुकेगा नहीं।

माँ का ह्रदय तोड़ना ……………………….है।
अत्याचार
अपराध
असभ्यता
पाप

श्यामू ने चवन्नी किसे दी ?

१)भोला को
२) जवाहर को
३) मनोहर को
४) विश्वेश्वर को

राजेश्वरी की उम्र क्या थी ?
२५
६५
४७
५१

‘प्राण जाएँ पर वचन न जाएँ ‘ मातृभूमि का मान एकांकी के अनुसार यह किनका मूलमंत्र है ?
सूर्यवंश का
राजपूतों का
महाराणा लाखा का
राव हेमू का

अविनाश के घर जाने केलिए ताँगा कौन लेकर आया ?

रामसिंह
रामलाल
चून्नीसिंह
चुन्नीलाल

‘ मातृभूमि का मान ‘ एकांकी का क्या उद्देश्य है ?
१ वीरता
२ देशभक्ति
३ शून्यता
४ प्रेम

बूंदी को उसकी धृष्टता के लिए दण्ड दिया जाएगा – बूंदी ने क्या धृष्टता की थी ?
उन्होंने महाराणा को सम्मान नहीं दिया
बूंदी के सैनिक मेवाड़ की सेना में काम करते थे
मुट्ठी भर हाड़ाओं ने सिसोदिया को पराजित किया
उन्होंने कर नहीं चुकाया

‘हर बात में देश, धर्म और कर्त्तव्य की दुहाई देना उन्होंने सीखा है।’ – ‘उन्होंने’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है?

(A) अतुल

(B) अतुल और अविनाश

(C) माँ के पति

(D) अविनाश

माँ______________ काल की एक हिंदू स्त्री है। – रिक्त स्थान की पूर्ति करें।

क संक्रांति

ख संध्या

ग पुरातन

घ आधुनिक

माँ के अनुसार चेतन क्या है ?
संस्कार
भावनाएँ
अतुल
अविनाश

दूसरे दिन प्रातः ही दयाराम जी के घर में मेहमानों के स्वागत के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियाँ प्रारम्भ हो गयी थी। मेहमान कौन थे ?

अमित और परिवारवाले

अशोक और परिवारवाले

सुरेंद्र और परिवारवाले

अजय और परिवारवाले

‘मातृभूमि का मान’ पाठ के लेखक का नाम है-
उपेन्द्रनाथ ‘अश्क’
भारत भूषण अग्रवाल
विष्णु प्रभाकर
हरिकृष्ण ‘प्रेमी’

समाज जिन बातों का विरोध करता है तो व्यक्ति उसे क्यों स्वीकार कर लेता है ?
अ. ममता यश
आ. पारिवारिक हित में
इ. अत्याचार के उन्मुलन के लिए
ई. अपनी मजबूरी तथा लाचारीवश
महाराणा लाखा किस वंश के शासक थे –
हाडा वंश
चंदेल वंश
सिसोदिया वंश
मंगोल वंश

सरिता   ———- उसके चेहरे की सुंदरता बढ़ा रहे थे।
क. की आँखें
ख. की मुसकराहट
ग. के कटे बाल
घ. का गोरा रंग

मेवाड़ के सैनिक आपकी आज्ञा पर अपने प्राणों की बलि देने को प्रस्तुत हैं ‘यह कथन किसका है ?

राव हेमू
अभयसिंह
चारणी
महाराणा लाखा

कागज के रंग-बिरंगे टुकड़े –शब्द से क्या तात्पर्य है ?

रंग-बिरंगे कागज के फूल
सजावट के सुंदर कागज
सुंदर -सुंदर चित्र
रूपये पैसे

अतुल माँ को निर्मम क्यों कहता है?
१.क्योकि संस्कार को तोड़ नहीं सकती
२.संस्कार को मानती ही नहीं
३.भावना में बह जाती है
४.क्योकि वह संस्कारो से जुडी रहती है

महाराणा लाखा को कहाँ से पराजित होकर भागना पड़ा ?

जंगली प्रदेश से
चित्तौड़ से
नीमरा  के मैदान से
रेवाड़ी के मैदान से

निर्मम ही नहीं कायर भी । वक्ता और श्रोता कौन हैं ?
अविनाश , माँ
अतुल , माँ
अविनाश , अतुल , माँ
अविनाश , अतुल

श्यामू ने कुल कितने पैसे चुराये ?
-एक रुपये
-एक चवन्नी
-अठन्नी
-एक रुपये पचिस पैसे

चेतन से अचेतन अधिक शक्तिशाली होता है |’
1 उमा ने माँ से
2 अतुल ने उमा से
3 माँ ने  उमा से
4 अविनाश ने माँ से
अरुंधती

अविनाश को कौन सी बीमारी हो गई थी ?

1. दमा
2. कैंसर
3. तपेदिक
4. हैजा

बहू की विदा किस प्रकार की रचना है?

क आरक्षण की समस्या पर

ख अंतर्राष्ट्रीय समस्या पर आधारित

ग प्रौढ़-शिक्षा की समस्या पर

घ दहेज की समस्या पर

  1. विजातीय शब्द का अर्थ क्या है?

क दूसरे धर्म का

ख दूसरी जात की

ग दूसरी भाषा की

घ विदेशी

विजातीय शब्द का अर्थ क्या है ?
दूसरे धर्म का
दूसरी जात की
दूसरी भाषा की
दूसरे राज्य की

अतुल के बड़े भाई का नाम क्या है?

अविनाश
अनिल
कमल
सुरेश

  1. ‘हर बात में देश, धर्म और कर्त्तव्य की दुहाई देना उन्होंने सीखा है।’ – वक्ता कौन है?

क उमा

ख अतुल

ग माँ

घ अविनाश

कबीर की भाषा कौन सी   है ?

  • पंजाबी
  • संस्कृत
  • सधुक्कड़ी
  • हिन्दी

इनमे व्यर्थ भेद क्यों डाला ?तोड़ मोतियों की मत..

टोली
फूल
माला
डाली

माँ अपने बेटे से अलग क्यों हुई ?

क) उसके साथ हुए झगड़े के कारण
ख) बेटे द्वारा विजातीय लड़की से विवाह के कारण
ग) बेटे द्वारा विजातीय बहू से विवाह करने के कारण
घ) बेटे द्वारा उन्हें छोड़ देने के कारण

माँ को किसके घर से और किसके द्वारा बड़े पुत्र की बीमारी का पता चला?

क मिश्रा जी के घर से राम सिंह के द्वारा

ख कुमार के घर से मिसरानी के द्वारा

ग स्वयं के घर से उमा के द्वारा

घ बड़े बेटे के घर से बड़ी बहू के द्वारा

  1. संस्कार और भावना किस प्रकार की रचना है?

क राजनैतिक समस्या पर आधारित

ख हास्य-व्यंग्य पर आधारित

ग पारिवारिक समस्या पर आधारित

घ अंतरजातीय विवाह पर आधारित

नेताजी की मूर्ति बनी थी –

लोहे से
संगमरमर से
सोने से
रेत से

प्रश्न१ क्या देखकर सेठ ने थोड़ी देर रुक कर भोजन और विश्राम करने की बात सोची।

A : जंगलों का एक कुंज और पानी का नल देखकर

B : एक मरणासन्न कुत्ते को देखकर

C : वृक्षों का एक कुंज और कुआँ देखकर

D : बहुत भूख लगने के कारण

कबीर की भाषा को किस नाम से जाना जाता था ?

क. सदुकदी
ख. सधुक्कड़ी
ग. सधुकदी
ग.इनमें से कोई नहीं

दूसरी बार जब हालदार साहब उधर से गुजरे तै मूर्ति की आँखों पर कैसा चश्मा था?

A मोटी फ्रेम वाला चौकोर चश्मा
B तार के फ्रेम  वाला गोल चश्मा
C  चौड़ी फ्रेम वाला काला चश्मा
D पतले फ्रेम वाला चौकोर चश्मा

रसीला कितने रूपये की मिठाई लाया?

चार रूपये की
साढ़े चार रूपये की
पाँच रूपये की
साढ़े पाँच रुपए की

संस्कार और भावना किस प्रकार की रचना है?
1 राजनीतिक समस्या पर आधारित
2 हास्य व्यंग्य पर आधारित
3 पारिवारिक समस्या पर  आधारित
4 अंतर्जातीय समस्या परर आधारित

विश्वेश्वर उग्र क्यों हो गए थे?

  1. a)श्यामू के पढ़ाई ना करने पर
    b)श्यामू को उदास देखकर
  2. c)कोट से रुपए गायब होने पर
  3. d)श्यामू को पतंगबाज़ी करते देख

कबीर के गुरु थे –
अ -रामानंदजी
ब -श्यामानंदजी
स -कृपानंदजी
द -दयानन्दजी

प्र. हालदार साहब को हर ……… कम्पनी के काम के सिलसिले में एक छोटे से कस्बे से गुज़रना पड़ता था

क. 10 वें दिन
ख. 15 वें दिन
ग. 20 वें दिन
घ. 5वें दिन

सुदर्शन जी की पहली कहानी
क. भागवती
ख. हार की जीत
ग. बात अठन्नी की
घ. पुष्पलता

  1. पतंग पर ‘काकी’ शब्द किसके द्वारा लिखवाई गयी थी?

जवाहर भैया से
सुमित भैया से
भोला भैया से
विजय भैया से

एकांकी – बहू की विदा

प्रश्न- कमला की बहन का नाम क्या है?
क) राधा
ख) विमला
ग) गौरी
घ) राजेश्वरी

रसीला का क्या हुआ? वक्ता कौन है?

क जगत सिंह
ख शेख साहब
ग दासी
घ रमजान

सेठ के यहां से कुंदनपुर कितनी दूरी पर था?

  1. दस कोस
    2. बारह कोस
    3. दस बारह कोस
    4. पंद्रह कोस

हालदार साहब जब पहली बार इस कस्बे से गुजरे और चौराहे पर पान खाने रुके तो उनके चेहरे पर कैसी मुस्कान फ़ैल गयी?

क विस्मय भरी
ख कौतुक भरी
ग आश्चर्य भरी
घ घृणा भरी

बूँदी का नकली दुर्ग कहाँ बना था ?

मारवाड़ के निकट जंगली प्रदेश में

चित्तौड़ के निकट जंगली प्रदेश में

बूँदी के निकट जंगली प्रदेश में

मेवाड़ के रहिवासी प्रदेश में

‘सब दिन होत न एक समान’ किसके संदर्भ में सटीक बैठता है?

क) महायज्ञ के सेठजी
ख) धन्ना सेठ
ग) धन्ना सेठजी की पत्नी
घ) कुंदनपुर के सेठ

विश्वेश्वर ने श्यामू को कितने तमाचे जड़े?
क. दो
ख.तीन
ग. एक
घ. चार

बीजक के कितने भाग हैं –

अ-एक
ब -दो
स -तीन
द -चार

‘वो लँगड़ा क्या जाएगा फ़ौज में। पागल है पागल!’-ये शब्द किसने कहे हैं?

  1. पानवाले ने
    B. हालदार ने
    C. ड्राइवर ने
    D. नगरपालिका के अध्यक्ष ने

1.सुदर्शन जी का वास्तविक नाम क्या था?

क. बदरीनाथ
ख.केदारनाथ
ग.मोहननाथ
घ.धर्म नाथ

1) किसमें बहुत गुण हैं?

क) लाठी
ख) बंदूक
ग) चाकू
घ) चम्मच

क्रीत शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है
भूमि
हवा
पानी
प्रकाश

गाँव में कौन बीमार था?
१.रमजान का बच्चा
२.रसीला का बच्चा
३. पड़ोसी का बच्चा
४.जगत सिह का बच्चा

समाज में कद्र कैसे मिलती है?

क- अच्छे संस्कार और गुण से
ख – अच्छे संस्कार और अवगुण से
ग – धन संपत्ति से
घ- दुराचार से

स्वर्ग बना सकते है , दिनकर जी की किस पुस्तक से ली गयी है ?
क) उर्वशी
ख )कुरुक्षेत्र
ग )रेणुका
घ )रश्मिरथी

रसीला का रंग उड़ गया, रंग उड़ गया इस का क्या अर्थ है?

घबरा जाना
भयभीत होना
उड़ जाना
रंग लाना

प्रश्न – श्यामू के पतंग में काकी नाम किसने लिखा था?

  1. श्यामू ने
    2. भोला ने
    3. जवाहर भैया ने
    4. सुखिया दासी ने

“भैया गुनाह का फल मिलेगा या नहीं, यह तो भगवान जाने, पर ऐसी कमाई से कोठियों में रहते हैं, और एक हम हैं कि परिश्रम करने पर भी हाथ में कुछ नहीं रहता।” प्रस्तुत कथन में किस गुनाह की बात की जा रही है ?

क-  वेतन अच्छा न मिलने की

ख-  चोरी की जाने की

ग-   रिश्वतख़ोरी और भ्रष्टाचार की

घ-   कोई भी नहीं

श्यामू आकाश की ओर देखकर क्यों खुश  हुआ
1. उसे पतंग मिल गय़ी
2 उसे काकी को नीचे बुलाने का उपाय सुझा
3. उसे  पिताजी से पतंग मिल गई
4. उसे कोई अन्य चीज सुझी

हालदार साहब के चेहरे पर कौतुकभरी मुस्कान क्यों फैल गई

अ) कस्बे को देखकर

ब) मूर्ति पर सचमुच के चश्मे को देखकर

क) पानवाले को देखकर

ड)नेताजी की मूर्ति को देखकर

रमजान रसीला को क्या खिलाता था ?

क) मिठाई
ख) फल
ख ) खाना
घ) परसाद

१)’धन्ना सेठ’ की पत्नी के संबंध में क्या अफ़वाह थी?

क)वह चारों लोकों की बात जान लेती थी
ख)वह तीनों लोकों की बात जान लेती थी
ग)वह दो लोकों की बात जान लेती थी
घ)वह पाँचों लोक की बात जान लेती थी

हुज़ूर ,मेरा पहला अपराध है । इस बार माफ कर दीजिए । फिर गलती न होगी । वक्ता के इस कथन से हमें क्या पता चलता है?

A.वक्ता शातिर चोर है

B.वक्ता ने कोई अपराध नहीं किया है।

C.वक्ता को अपने किए पर पश्चाताप है ।

D.वक्ता स्वयं को निरपराध मानता है।

रसीला के घर में कौन-कौन थे?

बूढ़े पिता, पत्नी, एक लड़की और तीन लड़के थे।

बूढ़े पिता, पत्नी, एक लड़की और दो लड़के थे।

बूढ़े पिता, पत्नी, दो लड़कियाँ और एक लड़का थे।

बूढ़ी माँ, पत्नी एक लड़की और दो लड़के थे।

“विपत्ति में भी सेठ ने धर्म नहीं छोड़ा”। यहाँ किस धर्म की बात की जा रही है?

क) जाति-पाँति का धर्म

ख) हिंदू धर्म

ग) मानवीय धर्म

घ) गरीबी का धर्म

पानवाला उदास हो गया था क्यूँकि
क) मूर्ति पर चश्मा नहीं था
ख) कैप्टन मर गया था
ग़) उसका पान बिक नहीं रहा था

सेठनी ने अपने पति को कहाँ भेजा ?

शेख साहब ——- थे।
a. न्याय प्रिय

b.परिश्रमी
c.ईमानदार

d.सुखी

कवि गिरिधर हथियार छोडकर लाठी लेने की बात क्यों कर रहे हैं?

क  क्योंकि उससे हम एक- दूसरे से लड़ सकते हैं

ख  क्योंकि वह बंदकू से भी ताकतवर है

ग  क्योंकि उसे पकड़कर लोग ठीक से चल पाते हैं

यह इंसाफ़ नहीं अंधेर है ।-किसने कहा?

क-रमज़ान ने
ख-शेख साहब ने
ग-इंजीनियर साहब ने
घ-दासी ने

नेताजी का चश्मा इस पाठ के लेखक कौन थे?

स्वयं प्रकाश
ज्ञान प्रकाश
जय प्रकाश
प्रकाश

” हुजूर, झूठ कहूँ तो….. ” कथन का वक्ता तथा श्रोता कौन है?

Aशेख सलीमुद्दीन- रमजान से

B रमजान- रसीला से

Cबाबू जगत सिंह- रसीला से

Dरसीला बाबू- जगत सिंह से

कुछ लोग कबीर को किस सूफ़ी संत का शिष्य भी मानते हैं ?

शेख तकी
शेख बकी
ग़ालिब
मीर

पानवाले ने धोती के सिरे से क्या पोंछा?
नाक को
कान को
आँखों को

चिपके हुए कागज पर क्या लिखा था ?

मामी
काकी
चाची
ताई

काकी के बारे में उसे बताया गया

  1. काकी अपने गांव ग है।
  2. काकी उसके मामा के यहां गई है
  3. काकी थोड़ी देर में आ जाएगी
  4. काकी कभी नहीं आएगी

हालदार साहब को कौन सी बात खटकती थी?

  1. a) सरकंडे का चश्मा होना
    b) मूर्ति का चौराहे पर होना
    c) चश्मा का रियल न होना
    d) चश्मा संगमरमर का होना

त्रिवेणी नदियाँ कौन-सी हैं?
1) गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र
2) यमुना, नर्मदा, सरस्वती
3) सरस्वती, गोदावरी, यमुना
4)यमुना, सरस्वती, गंगा

कौतुकभरी मुस्कान का क्या अर्थ है?

ऐसी मुस्कान जिसमें कुछ जिज्ञासा छुपी है ।
किसी मनोरंजक वस्तु को देखने से उत्पन्न मुस्कान ।
हल्की एवं रहस्यपूर्ण मुस्कान ।
ऐसी मुस्कान जिसमें कुछ विचार छुपा है ।

मलय पर्वत में किसके वृक्ष हैं ?

चंदन

बरगद

बलूत

देवदार

हालदार साहब को कितने दिन में कस्बे से गुजरना पड़ता था ?

A- दस दिन
B-बीस दिन
C-पंद्रह दिन
D-पचीस दिन

1- हिमालय का आकाश चूमना से क्या संदेश मिलता है-
क.  हिमायल की तरह गर्व से ऊँचा सर रखना
ख. हिमालय की तरह लम्बा होना
ग. हिमालय की तरह घमंड से सीना ताने खड़ा रहना

रमजान ने रसीला की कितने रुपए की मदद की?

क) एक रुपए
ख) दो रुपए
ग) तीन रुपए
घ) पांच रुपए

“रसीला दौड़कर पाँच रुपये की मिठाई ले आ ।”  ये वाक्य किसने कहा ?
1. रमजान ने
2. सालिमुद्दीन ने
3. बाबू जगत सिंह ने
4. दासी ने

‘ सियारामशरण’ किसके अग्रज थे ?

रामशरण
मैथिलीशरण
गोपी शरण
सिताशरण

“रमजान को देखो गरीब है, परंतु आदमी नहीं, देवता है। ईश्वर उसका भला करें।” रसीला यह बात कब कहता है?

[क] जब वह उसे फल देता है

[ख] जब वह उससे उसकी उदासी का कारण पूछता है

[ग] जब वह उसे रुपए देता है
[घ] जब वह रसीला के जेल जाने पर क्षोभ प्रकट करता है

प्रश्न: हालदार साहब कस्बे में क्यों रुकते थे?

सिनेमा देखने के लिए

पान खाने के लिए

चाय पीने के लिए

कंपनी के काम के लिए

सात समुद्र की स्याही से कवि क्या करना चाहते हैं ?

  • हरी के गुण लिखना चाहते हैं।
  • ख- सात समुंदर पार करना चाहते हैं।
  • ग- स्याही बनाना चाहते हैं।
  • घ -निर्गुण भक्ति का प्रचार करना चाहते है।

‘नेताजी का चश्मा पाठ’ में किस बात को उठाया गया है?

क) बढ़ती मंहगाई

ख) राजनीति में बढ़ता भष्ट्राचार

ग) भष्ट्र राजतंत्र

घ) विलुप्त होती देशभक्ति की

नेता जी की मूर्ति देख का क्या याद आता था ?
क )उनके नारे
ख ) मूर्तिकार की गलती
ग ) नए नए चश्में
घ ) इनमें से कोई नहीं

मुखबिर शब्द का अर्थ क्या है ?

भेद खोलने वाला
भेद करने वाला
भेदने वाला
भेद बोलने वाला

“नेताजी का चश्मा” कहानी में हालदार साहब कस्बे से क्यों गुजरते थें?
1) कंपनी के का से।
2) भ्रमण पर  जाते थे।
3) रिश्तेदारों से मिलने
4) दफ्तर जाने के लिये

जज साहब ने किस रुमाल से मुह पोंछा?

जो नया खरीदा था ।
जो रमजान ने दिया था ।
जिस मे रिश्वत ली थी ।
जो रसीला ने दिया था ।

अंत में बच्चों ने नेताजी की मूर्ति को कौन-सा चश्मा पहनाया?

संगमरमर से बना।

असली चश्मा, जैसा कैप्टन पहनाता था।

लकड़ी से बना।

सरकंडे से बना।

बड़े घर की बेटी कहानी के लेखक कौन हैं ?
मुंशी प्रेमचंद
मुंशी प्रेमचंद्र
प्रेमचंद्र
प्रेमचंदर

रसीला के जेल जाने से कौन क्रोधित था?

  1. रमजान , क्योंकि यह अन्याय था ।
    2. पुलिस , क्योंकि उसे रिश्वत नहीं मिलेगी ।
    3.जगत सिंह , क्योंकि उन्हें लगा कि सजा छोटी थी ।
    4. रसीला स्वयं , क्योंकि उसे लगा कि उसकी चोरी इतनी बड़ी नहीं थी ।

‘स्वर्ग बना सकते हैं’ कविता के कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) बिहार के मुंगेर जिले में सिमरिया गाँव के कृषक परिवार में।

(B) बिहार के सिमरिया जिले में मुंगेर गाँव के  कृषक परिवार में।

(C) बिहार के मुंगेर जिले में सिमरिया गाँव के मजदूर परिवार में ।

(D) बिहार के सिमरिया जिले में मुंगेर गाँव के शिक्षक परिवार में ।

“एक बार कौतुहल दुर्दमनीय हो गया।” किसका कौतुहल दुर्दमनीय हो गया।
हालदार साहब
पानवाला
मोतीलाल
कैप्टन

त्रिवेणी क्या है?

तीन भूमियों का संगम

तीन महादेशों का संगम

तीन नदियों का संगम

तीन पर्वतों का संधिस्थल

महायज्ञ का पुरस्कार नामक कहानी का उद्देश्य क्या है?

1.  परोपकार की भावना से दूर रहना।
2. फल की इच्छा मन में रखकर काम करना।
3. दूसरों पर दया न दिखाना।
4. मानवता को सच्चा धर्म , सच्चा यज्ञ बताना।

श्यामू ने पिता की जेब से कितने रुपए निकाले?

क)तीन रुपए

ख) तीन रुपए
ग) एक रुपए
घ)पचास पैसे

श्यामू ने पतंग पर किससे नाम लिखवाया।
1. भोला
2. उमा
3.जवाहर
4.सुखिया

दूसरे दिन मुकदमा किसकी कचहरी में पेश हुआ?

१. शेख सलीमुद्दीन

२ सलीमुद्दीन शेख
३. शमसद्दीन शेख

४. शेख सलामुद्दीन

पानवाला एक मोटा और…….आदमी था?

चिंतन करनेवाला
भावुक
खुश मिज़ाज
गंभीर

मास्टर मोतीलाल किस विषय के अध्यापक थे ?

विज्ञान
हिंदी
हस्तकला

चित्रकला

गिरधर कविराय की कुंडलिया किस विषय पर आधारित है

  1. A) समाज पर
    B) देश पर
    C) नीति और वेराग पर
    D) संतो पर

हालदार साहब ने कब पानवाले से पूछा, “क्यों भाई! क्या बात है? यह तुम्हारे नेताजी का चश्मा हर बार बादल कैसे जाता है?”

क) पहली बार कस्बे से गुज़रते हुए
ख) जब हालदार साहब कौतुक से भर गए
ग) जब हालदार साहब का कौतूहल दुर्दमनीय हो उठा
घ) जब पानवाला कोई और जवाब नहीं देना चाहता था

‘देवता के समान’ किसे कहा गया है?

(क) बाबू जगत सिंह
(ख) शेख सलामुद्दीन
(ग) रस़ीला
(घ) रमज़ान

कबीरदास जी किसपर अपने गुरू के गुण लिखना चाहते है ।
कागज पर
धरती पर
पेड़ पर
समुद्र  पर

सेठ के यहां से कुंदनपुर कितनी दूर था ?

ग्यारह बारह कोश की दूरी पर
दस बारह कोश की दूरी पर
नव दसकोश की दूरी पर
नौ दस कोश की दूरीपर

भीष्म पितामह युधिष्ठिर को किस नाम से बुलाते है?

क  धर्मराज

ख  कर्मराज

ग  यमराज

घ  धनराज

धन्नासेठ की पत्नी को कैसी शक्ति प्राप्त थी ?
क) दानवीय
ख) मानवीय
ग) दैवी
घ) शैतानी

धर्मराज कौन थे?
A) कृष्ण
B) भीष्म पितामह
C) युधिष्ठिर
D) दुर्योधन

सेठ यज्ञ बेचने कहाँ गए ?
बाज़ार गए
कुंदन पुर गए
कंचन पुर गए
कानपुर गए

“मूर्ति कपड़े नहीं बदल सकती, लेकिन चश्मा तो बदल ही सकती है।” यह किस की सोच है ?

  1. a) पानवाले की
    b) चालक की
    c) कैप्टन की
    d) ड्राइवर की

विश्वेश्वर हतबुद्धि होकर क्यों खड़े रह गए?

क.श्यामू ने चोरी की थी
ख. भोला और श्यामू की दोस्ती से
ग.पतंग तानकर काकी को राम के यहाँ से उतारने की बात सुनकर
घ.श्यामू की दोस्ती देखकर

बात अठ्न्नी की किस प्रकार की कहानी है?

ऐतिहासिक

पारिवारिक

सामाजिक

सांस्कृतिक

कुंदनपुर सेठ जी के वहाँ से कितनी दूरी पर था?

दस-बारह कोस
दस-पंद्रह  कोस
बारह-पंद्रह कोस
बारह -चौदह  कोस

“मनवा लेना । लातों के भूत बातों से नहीं मानते ।“ श्रोता कौन है?
बाबू जगतसिंह

पुलिस

सिपाही

रसीला

दिव्य वाणी सुनकर सेठ व सेठानी की क्या प्रतिक्रिया हुई ?

नतमस्तक हुए
कृत्य कृत्य हुए
आभारी हुए
धन्य हुए

‘हतबुद्धि’ शब्द का क्या अर्थ है?
बुद्धि चलना

बुद्धि तीव्र होना
बुद्धि नष्ट होना

बुद्धि भ्रष्ट होना

रसीला ने कितने पैसों की हेरा-फेरी की थी?

चव्वनी
अठन्नी
एक आना
पाँच पैसे

कबीर की वाणी का संग्रह किस नाम से विख्यात है ?

बीजक
साखी
सबद
रमैनी

जग को दया दिखाई, जग को दिया दिखाया । यहाँ कैसे दिये की बात हो रही है ?

(क) ज्ञान और प्रेम की
(ख) संसारिक भोगों की
(ग) दया और करूणा की
(घ) मानवता की

गिरिधर कवि मूलतः लिखते थे-

अ)दोहा
ब)छंद
स)सोरठा
द)कुंडलियां

रसीला का क्या हुआ यह किसने पुछा?
1.दासी ने
2.माता ने
3 रमजान ने
4 बाबू जगतसिह ने

1) यशपाल की प्रथम कहानियों का संग्रह है ?

उड़ान
पिंजरे की उड़ान
कामायनी
गोदान

नेता जी की मूर्ति किससे बनी थी?

संगमरमर से
धातु से
लकड़ी से
पत्थर से

श्यामू की काकी जमीन पर किसके ऊपर लेटी थीं?

चटाई पर
कंबल पर
बिस्तर पर
बेड पर

बात अठन्नी की कहानी में कौन घंटों बैठकर बातें करते थे?
क बाबू जगत सिंहऔर शेख साहब
ख.रसीला औरजगत बाबूू
ग.रमजान और रसीला
घ.रसीला और इंजीनियर साहब

बलिहारी गुरु आपने में कौन , किस पर बलिहारी होने के लिए कह रहे हैं?

क भगवान ने गुरु पर
ख गुरु ने भगवान पर
ग कवि , ईश्वर पर
घ कबीर ने गुरु पर

सेठ जी के पोटली में क्या बंधा था?

लोटा डोर और दो रोटियां
चार रोटिया और लोटा
लोटा और तीन रोटियां
डोर और एक रोटी

यहाँ काकी कौन है?

1.श्यामू की माँ

2.उमा

3.विश्वेश्वर की पत्नी

4.उपरोक्त सभी

हालदार साहब किस बात पर दुखी हो गए?

के स्वार्थी स्वभाव पर ।

नेता जी की मूर्ति को देख कर ।

पान वाले को देख कर

इनमें से कोई नहीं

‘मास्टर बनाना भूल गया होगा ‘ किसने ,किस्से कहा –

पानवाले ने सिपाही से
सिपाही ने हाल दार साहब से
हालदार ने पानवाले से
पानवाले ने हालदार साहब से

सेठ ने कहाँ रात बिताई ?

क) धर्मशाला के चबूतरे  में
ख) मदिंर  के चबूतरे में
ग) नगर के  बाहर

‘भोला श्यामू से अधिक समझदार था ’ इस कथन का तात्पर्य है?
[क] भोला अधिक चतुर था ।
[ख] भोला अधिक पढ़ा-लिखा था ।
[ग] भोला श्यामू से उम्र में बड़ा था ।
[घ] भोला श्यामू जैसा ही बच्चा था ।

अट्ठन्नी का चोर कहाँ पछता रहा था?

जेल में
गाँव में
घर में
खेत में

कुंज का अर्थ क्या है ?

बगीचा
मैदान
रास्ता

भवन

रामधारी सिंह दिनकर जी का जन्म स्थान
बिहार
उत्तर प्रदेश
मध्य  प्रदेश
राजस्थान

‘बिरला’ शब्द का प्रयोग यहाँ क्यों किया गया है ?
ईमानदार मित्र के संदर्भ में
चालाक मित्र के संदर्भ में
नि: स्वार्थ मित्र के संदर्भ में
स्वार्थ मित्र के संदर्भ में

कहानी के अनुसार महायज्ञ क्या है?

क . हवन तथा दान-पुण्य करना।
ख. स्वार्थ भाव से प्राणीमात्र पर उपकार करना।
ग. निःस्वार्थ भाव से किया गया कोई भी कार्य।
घ. निस्वार्थ भाव से किया गया कोई भी सेवा-कार्य और विपत्ति के समय में भी उसे न छोड़ना।

हालदार साहब को पान वाले की कौन सी बात अच्छी नहीं लगी
क. हँसना
ख. पान खाना
ग. देशभक्त का मजाक उड़ाना
घ. पान खाना

‘दिल्ली चलो’ का नारा क़िन्होंने दिया था?

महात्मा गांधी
सरदार पटेल
बाल गंगाधर तिलक
सुभाष चंद्र बोस ने

श्यामू को किसने बताया था कि उसकी माँ भगवान के घर गई है ?

उसके दोस्तों ने
अबोध बालकों ने
दासी ने
सुखिया ने

कौन हतबुद्धि हो गया था?

क  विश्वेश्वर
ख भोला
ग श्यामू
घ  दासी

राम धारी सिंह दिनकर जी को किस पुस्तक पर ज्ञानपीठ पुरुसकार मिला ?
क) उर्वशी
ख ) कुरुक्षेत्र
ग )यामिनी
घ ) जीवन तरंग

अपावन शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है

कागग
खग
पक्षी
कोयल

सेठ जी अपने साथ क्या लेकर कुंदनपुर की ओर चले?
क)घोड़ा
ख)लाठी
ग)अपना सुटकेस
घ)चार रोटियों की पोटली

किसके सहस्त्र गाहक होते हैं ?

क. गुणवान को
ख. गुनी को
ग. ज्ञानी को
घ. गुणहीन को

रमजान अपने मित्र को खाने के लिए क्या देता था?
फल
मिठाई
रोटी
सब्जी

‘मैं’ शब्द का अर्थ क्या है?

क .अपने बारे में

ख.  स्वयं

ग.  अहंकार

घ.  तुम

कैप्टन क्या कार्य करता था?

1 वह फेरी लगाकर चश्मा बेचता था
2 वह फौजी को ट्रेनिंग देता है
3  वह एक विद्यालय में शिक्षक था
4 वह खेती का कार्य करता था

कुंडली अर्थात  –

क) पाँच पंक्तियों का एक पद
ख) छह पंक्तियों का एक पद
ग) सात पंक्तियों का एक पद
घ) आठ पंक्तियों का एक पद

काकी किस प्रकार की कहानी है?

  1. बाल मनोविज्ञान पर आधारित
    2. पारिवारिक कहानी
    3. सामाजिक कहानी
    4. बाल कहानी

महायज्ञ का पुरस्कार इस पाठ में किसमें दैवी शक्ति थी ?

१. धन्ना सेठ
२. धनी सेठ
३ धनी सेठ की पत्नी
४. धन्ना सेठ की पत्नी

‘मनवा लेना’ वाक्यांश किसने बोला?

क. बाबू जगतसिह ने
ख. शेख सलीमुद्दीन ने
ग .सिपाही ने
घ .हलवाई ने

“चश्मा चेंज कर देता है ” कथन किसको संकेत कर कहा गया है

क )हालदार साहब को
ख ) कैप्टन को
ग ) बच्चों को
घ ) पानवाले को

यशपाल जी के द्वारा कौन सा पत्र निकाला गया?

पल्लव
उत्पल
विप्लव
धर्म युग

रसीला ने कितने रुपए की हेरा फेरी की थी?
1. चवन्नी
2. अठन्नी
3. साढ़े चार रुपए
4. पांच रुपए

सुदर्शन की कहानी का नाम चुनिए :-

काकी
संस्कार और भावना
महायज्ञ का पुरस्कार
बात अठन्नी की

दूसरी बार मूर्ति पर हालदार साहब को किस प्रकार का चश्मा  दिखाई दिया ?

क -मोटे फ्रेम वाला चौकोर चश्मा
ख -तार के फ्रेम वाला गोल चश्मा
ग -सरकंडे का गोल चश्मा
घ -पारदर्शी चौकोर चश्मा

कैप्टन चश्मेवाला मूर्ति को चश्मा क्यों पहनाता था?

उसे बिना चश्मे के मूर्ति बुरी लगती थी ।

ताकि लोग उस चश्मे को देखकर, वैसा ही चश्मा खरीदें ।

वह नेताजी का साथी था ।

उसे चश्मा पहनाने में मज़ा आता था ।

कैप्टन चश्मेवाला मूर्ति को चश्मा क्यों पहनाता था?

उसे बिना चश्मे के मूर्ति बुरी लगती थी ।

ताकि लोग उस चश्मे को देखकर, वैसा ही चश्मा खरीदें ।

वह नेताजी का साथी था ।

उसे चश्मा पहनाने में मज़ा आता था ।

साखी कबीर के किस काव्य संग्रह का भाग है?

१ रमैनी
२ सबद
३ बीजक
४ कबीर ग्रंथावली

श्यामू ने कितने रुपये चोरी किए थे?

एक रुपया 25 पैसे
एक रुपये 50 पैसे
एक रुपये 10 पैसे
एक रुपये 20 पैसे

सेठ ने ——– कथा सुनाई
1 पुरानी
2 आद्योपांत
3 नई
4 कल की

कवि ने ‘स्वर्ग बना सकते हैं’ कविता के द्वारा क्या संदेश दिया है?

  • (क)         कोई गरीब न हो।
  • (ख)         युद्ध अनिवार्य है।
  • (ग)          सब जगह अनिश्चितता है।
  • (घ)          समाज में समानता होनी चाहिए।

रसीला का वेतन कितना था?

क) दस रूपये
ख) पंद्रह रूपये
ग) चार रुपये
घ) सौ रूपये

  1. मूर्ति बनाने का प्रयास कैसा था
    क)निंदनीय
    ख) सराहनीय
    ग) दंडनीय
    घ) आलोचनीय

श्यामू की माँ का नाम क्या था ?

A काकी
B उमा
C निशा
D नीमा

खत कहाँ से आया था ?
  • घर से
    बाजार से
    दोस्त से
    डाकिए से
रूमाल धारक कौन था?
  • शेख सलीमुद्दीन
  • रमज़ान
  • बाबू जगतसिंह
  • रसीला
‘काकी’ कैसी कहानी है ?

[क] राजनैतिक
[ख] धार्मिक
[ग] बाल-कहानी
[घ] बाल-मनोविज्ञान

भोला ने पतंग पर किससे काकी का नाम लिखवाया ?
  • विश्वेश्वर से
  • श्यामू से
  • जवाहर भइया से
  • भोला से
ग्राहक द्वारा मूर्ति पर लगा फ्रेम माँगने पर कैप्टन क्या करता था ?
  • वह ग्राहक को फ्रेम देने से मना कर देता था ।
  • वह मूर्ति पर लगा फ्रेम ग्राहक को दे देता था और मूर्ति पर दूसरा फ्रेम लगा देता था ।
  • वह नेता जी से क्षमा मांगता था ।
  • वह ग्राहक से अधिक पैसे वसूलता था ।
किसमें गुण बहुत हैं ?
  • लाठी में
  • पेड़ में
  • मित्रों में
  • कीमती वस्त्रों में
अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर ने क्या सुझाव दिया है ?

(a) निंदक को नमस्ते करने को कहा है
(b) निंदक से दूर रहने को कहा है
(c) निंदक पास रखने को कहा है
(d) निंदा पास रखने को कहा है

वह मुँह उठाकर सेठ की ओर देखने लगा उसकी आँखों में कृतज्ञता थी किसकी आँखों में कृतज्ञता थी?
  • धन्ना सेठ
  • सेठानी
  • कुत्ता
  • सेठ
“उन आंखों में करुण याचना है”------किसकी आंखों में करुण याचना थी?
  • सेठ जी की आंखों में
  • सेठानी जी की आंखों में
  • धन्ना सेठ की आंखों मे
  • मरणासन्न कुत्ते की आंखों में
विश्वेश्वर ----- होकर वहीँ खड़े रह गए |

अ) अवाक्

ब) हतबुद्धि

क) आश्चर्यचकित

ड) अचरज

साखी क्या है?
  • पद्य
  • गद्य
  • दोहा
  • छंद
जगतसिंह कहाँ रहते थे?

१) कचहरी में
२)शेख सलीमुद्दीन के पड़ोस में
३) सरकारी दफ्तर में
४) बड़े-बडे घरों में

रामधारी सिंह दिनकर किस रस के कवि हैं?
  1. शांत रस
    B,. वीर रस
    C. श्रृंगार रस
    D. करुण रस
श्यामू की माँ कौन थी?
  1. काकी
  2. उमा
  3. सुखिया
  4. इनमें से कोई नहीं
तीसरी रोटी खाने के बाद कुत्ते की आंखों में कौन-सा भाव दिखाई दे रहा था

कृतज्ञता
दुख
करुण याचना
बेबसी

 रसीला को कितने महीनों की सजा सुनाई गई?
  • चार महीने
  • पाँच महीने
  • छः महीने
  • सात महीने
'स्वर्ग बना सकते हैं' यह कविता किस रचना से है?

क) हुंकार
ख) उर्वशी
ग) रश्मीरथी
घ) कुरुक्षेत्र

श्यामू अपनी माँ को क्या कहकर बुलाता था?
  • माँ
  • उमा
  • काकी
  • अम्मा
सुदर्शन जी की पहली कहानी कौन-सी है ?

हार की जीत
हार और जीत
हार नहीं जीत
हार ही नहीं जीत भी

भ्रष्टाचार का क्या अर्थ है ?
  •              समाज के नियमों का पालन करना
  •              आचरण में पवित्रता
  •              अपने आचरण और व्यवहार से पतित होना
  •              चोरी करना
रसीला को कितना वेतन मिलता था

a दस रुपए
b बीस रुपए
c बारह रुपए
d तीस रुपए

"बेचारे को कई दिन से खाना नहीं मिला दिखता, तभी ऐसी हालत हो गई है।"
  • धन्ना सेठ की
  • कुत्ते की
  • भिखारी की
  • सेठानी की
बेनीमाधव सिंह के गाँव का नाम है-
  • गौरीपुर
  • रामनगर
  • गौरापुर
  • चौबेपुर
चश्मे पहननेवाला वाला कौन था?
  • फौज़ी
  • पानवाला
  • मोतीलाल
  • नेताजी
कबीर दास है ने गुरु को कहा है-

1.कुम्हार
2.कुंभ
3.ईश्वर
4.गोविंद

भारत मे त्रिवेणी कहाँ पर स्थित है?

क प्रयागराज

ख बनारस

ग हिमालय

घ गंगासागर

बात तो बहुत अच्छी है ।” किस बात की चर्चा हो रही है ?

(क) काकी को नीचे लाने की।
(ख) काकी का नाम पतंग पर लिखवाने की ।
(ग) पतंग की डोर पतली है
(घ) पैसे चुराने की ।

 भारत के उत्तर भाग में कौन सा ऊँचा पर्वत है?
  • मलय
  • हिमालय
  • कंचनजंगा
  • सतपुरा
काकी का क्या नाम है ?
  • उमा
  • सुखिया
  • रमा
  • सीता
रसीला को कितने साल की जेल हुई ?

क- ५ साल
ख- ६  महिने
ग – १ साल
घ – २ साल

वह प्राय: अकेला बैठा-बैठा शून्य मन से आकाश की ओर ताका करता।

कौन अकेला बैठा आकाश की ओर देख रहा है?
  • श्यामू
  • भोला
  • विश्वेश्वर
  • जवाहर
रसीला की मदद किसने की ?
  • उसके मालिक ने
  • उसके भाई ने
  • उसके मित्र ने
  • उसके पड़ोसी ने
‘बात अठन्नी की’ इस कहानी में लेखक ने समाज की कौन-सी बुराई को प्रकट करने का प्रयास किया है ?
  • देशद्रोह
  • आतंकवाद
  • रिश्वतखोरी
  • मुनाफाखोरी
‘शेख साहब न्याय प्रिय आदमी थे ’ इस कथन से लेखक का क्या अभिप्राय है ?

क) प्रशंसा करना

ख) निंदा करना

ग) व्यंग्य करना

घ) उपर्युक्त सभी

मालिक से पेशगी मांग लो - पेशगी शब्द का अर्थ बताइए -

अ.नगद रूपए
ब -रिश्वत
स -उपहार
द- पूर्व में ली गई राशि

भोला विश्वेश्वर की डांट सुनकर सकपकाकर एक बार में ही ……. हो गया ।
  • भेदी
  • मुखबिर
  • डरपोक
  • लालची
प्र-मातृभूमि किस भूमि को कहा गया है और इस कविता के कवि कौन हैं ?

मातृभूमि भारत माता को कहा गया है , इसे सोहनलाल द्विवेदी ने लिखा है।
मातृभूमि माता-पिता के घर को कहा गया है, इसे द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी ने लिखा है।
अपनी माँ के घर को मातृभूमि कहा गया है, इसे रामधारी सिंह दिनकर जी ने लिखा है।

रमजान को कितना वेतन मिलता था?

क) दस रुपए
ख)नौ  रुपए
ग) आठ रुपए
घ) एक रुपए

हालदार साहब कितने दिनो मे कस्बे से गुजरते थे?

1हर पन्द्रहवे दिन
2,हर चौबीसवे दिन
3 हर बीसवे दिन
4हर बारहवे दिन

नेताजी ने किस संगठन का गठन किया था?

अ) आज़ाद हिन्द फौज

ब) आज़ाद ए हिन्द

स) आज़ाद हिन्द जय

द) आज़ाद हिन्द सेना

चौराहों पर मूर्ति लगाने का उद्देश्य रहता होगा-

(अ) कस्बे  की  सुन्दरता बढ़ाना
(आ) मूर्तिकारों को काम दिलवाना
(इ) देशभक्तों के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न करना
(ई) नगरपालिका द्वारा चुनाव जीतना

धन्ना सेठ कहाँ के रहने वाले थे?
  • चंदनपुर
  • रामपुर
  • कुंदनपुर
  • बिलासपुर
फ़ैसला सुनकर किसकी आँखों में खून उतर आया ?
  • रसीला
  • रमज़ान
  •  शेख सलीमुद्दीन
  •  बाबू जगत सिंह
पानवाले ने देशभक्त का मज़ाक कैसे उड़ाया ?
  • (A) गूँगा-बहरा कहकर
  • (B) लंगड़ा, पागल कहकर
  • (C) अनपढ़ कहकर
  • (D) भिखारी कहकर
सेठजी ने कुत्ते को कितनी रोटियां खिलाई ?

1.चार रोटी
2.दो रोटी
3. तीन रोटी
4. एक रोटी

'गोबिंद' शब्द का अर्थ है -
  • आदमी
  • गुरु
  • भगवान
  • दया
कबीर दास किस काल के कवि माने जाते हैं?

क) आधुनिक काल
ख) भक्ति काल
ग) वीरगाथाकाल
च) रीतिकालीन

सोहन लाल द्विवेदी की कविता "वह जन्म भूमि मेरी " का उद्देश्य है -

क भारत के प्राकृतिक सौन्दर्य का वर्णन
ख भारत के पौराणिक महापुरुषों का वर्णन
ग भारत की नदियों की महानता का वर्णन
घ उपर्युक्त सभी कथन सही है

 “धर्मराज यह भूमि किसी की, नहीं क्रीत है दासी, है जन्मना समान परस्पर, इसके सभी निवासी।” आशय स्पष्ट करें ।
  • (A) यह भूमि खरीदी हुई दासी के समान है और हम सब इसके आभारी हैं।
  • (B) यह धरती किसी की खरीदी हुई दासी नहीं है और यहाँ जन्म लेना सौभाग्य की बात है।
  • (C) यह धरती किसी की खरीदी हुई दासी नहीं है, यह यहाँ जन्म लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति की है।
  • (D) उपर्युक्त सभी आशय गलत है।
कबीरदासजी ने हरि-वर्णन के लिए किन साधनों का उपयोग करने की बात कही है?

क) नदी का जल, धरती का कागज
ख) वनों की लकड़ियाँ , समुद्र रूपी स्याही
ग) धरती रूपी कागज, समुद्र की स्याही और वनों की लकड़ियों की लेखनी
घ) नदी के जल, वनों की लकड़ियाँ और धरती के कागज

रसीला का वेतन कितना था?

दस रूपए
पंद्रह रूपए
दस डॉलर
सौ रूपए

श्यामू की माँ का नाम क्या था –
  • अ -रमा
  • ब -उमा
  • स -श्यामा
  • द -सुदामा

हालदार साहब पहली बार चौराहे पर क्यों रुके?
  • क) मूर्ति देखने के लिए
  • ख) कैप्टन से मिलने के लिए
  • ग)पान खाने के लिए
  • घ) पानी पीने के लिए
रसीला के कितने बच्चे थे?

कः एक लड़की और दो लड़का
ख: एक लड़का और दो लड़की
गः एक लड़की और एक लड़का
घः एक लड़का और एक लड़की

धन्ना सेठ की पत्नी के पास कै सी शक्ति थी?

क  राक्षसी शक्ति

ख  दैवी शक्ति

ग  मायावी शक्ति

घ  शिव शक्ति

सेठजी कैसे व्यक्ति थे ?

विनम्र और दीन
विनम्र और कपटी
विनम्र और दिन
विनम्र और उदार

जीवनलाल के अनुसार मरहम शब्द का अर्थ क्या था?

1.दहेज के बाकी 5000नकद
2.दहेज के बाकी 3000 नकद
3.बीमारी की दवाई
4. दहेज के 5 लाख रुपए

कविराज ने  'ठाकुर मन के'  शब्द से किसे संबोधित किया है  ?
  • राहगीरों को
  • पाठकों तथा श्रोताओं को
  • स्वार्थी जनों को
  • प्राणी जाति को
कौन सी वस्तु हमारे क़ीमती कपड़ों को सुरक्षित रखती है?
  1. लाठी
    B. कंबल
    C. वाणी
    D.पैसा
श्री विष्णु प्रभाकर का जन्म कहां हुआ?

1.मध्य प्रदेश
2.उत्तर प्रदेश
3.राजस्थान
4.गुजरात

वीरसिंह के सहयोगी सैनिक योद्धा बूँदी से कितने थै ?

क.एक
ख.दो
ग.तीन
घ.चार

रस़ीला ने कितने रुपए की मिठाई खरीदी ?

(क) साढे़ चार रुपए
(ख) पाँच रुपए
(ग) दो रुपए
(घ) तीन रुपए

रसीला और रमज़ान में ------ थी?

झगड़ा
मित्र
मैत्री
दोस्त

सेठ जी को कहाँ जाना पड़ा था ?

अ) कुंदनपुर
आ) सुंदरपुर
इ) डुंगरपुर
ई)कुंदनापुर

'साखी' का क्या अर्थ है ?

क. साथ चलना
ख.आँखों देखी
ग. सामने आना
घ.साथ होना

नेता जी कुछ-कुछ कमसिन लग रहे थे इसका क्या अर्थ है
  • मूर्ति की सुंदरता
  • मूर्ति की निंदा
  • मूर्ति पर व्यंग्य
  • मूर्ति की विशेषताएँ
कहानी महायज्ञ का पुरस्कार में कुत्ते की अवस्था कैसी थी?

क) मरणासन्न
ख) कमज़ोर
ग) हृष्ट पुष्ट
घ) स्वस्थ

रसीला ने अठन्नी की चोरी की उसे ------ सजा मिली।
  •  ६ महीने
  • १२ महीने
  • ४ महीने
  • १० महीने
'स्वर्ग बना सकते हैं' यह कविता किनके बीच का संवाद हैं?

अ. युधिष्ठिर और कृष्ण
आ. भीष्म और कृष्ण
इ. भीष्म और युधिष्ठिर
ई. युधिष्ठिर और दुर्योधन

चौराहों पर मूर्ति लगाने का उद्देश्य रहता होगा-

(अ) कस्बे  की  सुन्दरता बढ़ाना
(आ) मूर्तिकारों को काम दिलवाना
(इ) देशभक्तों के प्रति सम्मान का भाव उत्पन्न करना
(ई) नगरपालिका द्वारा चुनाव जीतना

गिरिधर की कुंडलियाँ किस पर आधारित हैं ?

(क) ज्ञान
(ख) सामाजिकता
(ग) नीति और तथ्य
(घ) व्यवहारिकता

धन्ना सेठ की पत्नी के पास क्या दैवीय शक्ति थी?
  •  वह भविष्य जान सकती थी
  • वह तीनों लोकों की बात जान सकती थीं
  • वह भूतकाल की बात जान सकती थीं
  • वह देवों की बात जान सकती थीं
सुदर्शन जी का वास्तविक नाम क्या था ?

क)  भोलानाथ
ख) मोहननाथ
ग)  बदरीनाथ
घ) कमलनाथ

रसीला के मालिक को किस चीज का शौक था?

1. फूलों का
2. मिठाइयों का
3. पैसे का
4. फलों का

श्यामू ______ मन से आकाश की ओर ताका करता था ।

१ खाली
२ शून्य
३ सूने
४. भावी

कैप्टन को देखकर हालदार साहब अवाक् क्यों रह गए ?
  • कैप्टन का व्यक्तित्व आकर्षित करने वाला था
  • कैप्टन बूढ़ा, मरियल तथा लंगड़ा आदमी था
  • कैप्टन सचमुच का कैप्टन था
  • कैप्टन बहुत बहादुर था
रमजान का कितना कर्ज़ा शेष था ?

क )25 पैसे
ख )अठन्नी
ग )एक रुपया
घ ) दस रूपए

कुत्ता मरियल-सा क्यों था?

क. शायद खाना न मिला
ख. शायद खाना ढूंढने में असफल रहा हगा
ख. शायद कुत्ते को खाना खाना पसंद नहीं
घ . ४ दिन से भूखा था

‘बलिहारी गुरु आपनो, जिन गोबिंद दियो बताय’(किस विकल्प में ‘गोबिंद’ शब्द का उचित प्रयोग किया गया है?)

क. सिक्खों के गुरु
ख. भगवान कृष्ण
ग. ईश्वर का निराकार रूप
घ. ईश्वर का साकार रूप

अठन्नी शब्द से क्या तात्पर्य है ?

(1)  पांच पैसे
(2) पच्चीस पैसे
(3) पचास पैसे
(4) पांच हजार रूपये

किसका पेट कमर से लगा था?
  1. A) कुत्ते
    B) सेठजी
    C) धन्ना सेठजी
    D) सेठानी
कबीर के गुरु का नाम निम्न में से क्या था ?

1)नरहरिदास
2)रामानंद
3)बल्लभाचार्य
4)नरहर्यानंद

बड़े सबेरे किसकी नींद किस कारणवश खुली ?

A.श्यामू की नींद घर में मचे कोहराम के कारण खुली ।

B.विश्वेश्वर की नींद घर में मचे कोहराम के कारण खुली ।

C.जवाहर की नींद घर में मचे कोहराम के कारण खुली ।

D.भोला की नींद घर में मचे कोहराम के कारण खुली ।

हुजुर मान जाइए, आप समझें आपने मेरा काम मुफ्त किया है, यह वाक्य किसने किससे कहा?
  • रसीला ने इंजीनियर बाबू से
  • आदमी ने इंजीनियर बाबू से
  • सिपाही ने इंजीनियर बाबू से
  • रसीला ने जिला मजिस्ट्रेट से
'नेता जी का चश्मा' पाठ में कौन दो लोग आँखों ही आँखों में हँसते हैं?

क. कैप्टन और हालदार
ख. हालदार और बच्चे
ग. हालदार और पान वाला
घ. कैप्टन और पानवाला

स्वर्ग बना सकते हैं कविता दिनकर की किस रचना का अंश है?

अ) रशवंती
ब) कुरूक्षेत्र
ग) रेणुका
घ) हूँकार

 मायाराम जी किसके विरोधी थे ?
  • दहेज़ के
  • शादी के
  • गुस्से के
  • समाज के
रसीला के परिवार में कौन -कौन थे?
  • बूढ़े पिता, एक लड़की, दो लड़के और पत्नी
  • दो लड़की, एक लड़का, पिता
  • तीन लड़की, दो लड़के, पत्नी और पिता
  • तीन लड़के, एक लड़की, पत्नी और पिता
रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को उनकी किस रचना पर ‘भारतीय ज्ञानपीठ’ पुरस्कार की प्राप्ति हुई ?

a) उर्वशी
b) शकुंतला
c) हुंकार
d) रेणुका

काकी  कौन थी ?

क. श्यामू की माँ
ख. भोला की माँ
ग. विश्वेश्वर की माँ
घ. बच्चों की माँ

रसीला के परिवार में कौन -कौन था ?

क) बूढ़े पिता, पत्नी दो लड़की एक लड़का
ख ) बूढ़े पिता पत्नी एक लड़की दो लड़का
ग ) माता पिता पत्नी और एक बहन
घ ) बूढे पिता एक लड़की और एक लड़का

यज्ञों के क्रय-विक्रय से क्या तात्पर्य है?

a यज्ञों के फल को खरीदना -बेचना
b यज्ञों का लेना-देना
c यज्ञ करना
d यज्ञों को खरीदना-बेचना

घर से खत आया है कि बच्चे बीमार है और रुपया नही है प्रस्तुत पंक्ति का वक्ता कौन है ?
  • रसीला
  • रमजान
  • जगतसिंह
  • शेख साहब
सेठ जी यज्ञ बेचने कहां गए?
  • धनवंतपुर
  •  चंदनपुर
  • कुंदनपुर
  • सुंदरपुर
कबीर जी वाणी का संग्रह क्या कहलाता है?
  • साखी
  •  सबद
  • रमैनी
  •  बीजक
गिरिधर की कुंडलियाँ में कुत्ते ,नाली,और दुश्मन से कौन हमारी रक्षा करता है ?
  • गदा
  • लाठी
  • बंदूक
  • बोली
अतुल की आँखें कब और क्यों भर आईं ?
  • उमा अविनाश की पत्नी से लडने से
  • माँ के दुख के कारण
  • अविनाश की बीमारी के कारण
  • माँ अविनाश के घर जाने से

सेठ ने कहाँ रात बिताई ?
  • मंदिर के चबूतरे पर
  • धर्मशाला के चबूतरे पर
  • हवेली के चबूतरे पर
  • जंगल में एक वृक्ष पर
बात अठन्नी के लेखक कौन हैं ?
  • सुदर्शन जी
  •  प्रेमचंद
  •  कृष्ण चंद्र
  •  मन्नू भण्डारी
सुदर्शन जी की पहली कहानी कौन-सी थी ?
  • बात अठ्ठनी
  • हार की जीत
  • सुदर्शन सुधा
  • पनघट
कोयल कब पुकारती है ?
  • वसंत ऋतु में आम पर बौर लगने पर
  • वसंत ऋतु में वर्षा होने पर
  • वसंत ऋतु में नीम पर बौर लगने पर
  • वसंत ऋतु में अतिवृष्टि होने पर
लोग चश्मे वाले को किस नाम से बुलाते थे?
  • सिपाही
  •  कैप्टन
  •  पुलिस
  •  थानेदार
काकी पाठ में अन्य मनस्क किसे माना गया है?

क. विश्वेश्वर
ख. श्यामू
ग. भोला
घ. जवाहर

“श्यामू ने धीरे से कहा, “भोला, किसी से न कहो तो एक बात कहूँ ।”श्यामू किसके लिए बहुत उत्कंठित था?
  • रस्सी के लिए
  • पतंग के लिए
  • कागज़ के लिए
  • कलम के लिए
रमज़ान की आँखों में खून उतर आया क्योंकि –
  • रसीला को पुलिस थाने में ले जाया गया।
  • रसीला को सिर्फ अठन्नी की चोरी के लिए छह महीने की सज़ा दी गयी।
  • शेख सलीमुद्दीन रिश्वत ले रहे थे।
  • इंजीनियर बाबू जगतसिंह ने रसीला की मदद नहीं की थी।
'वह जन्मभूमि मेरी'  कविता में 'भूमि-पुत्री' किसे कहा जाता है?
  • उर्मिला
  • सीता
  • द्रौपदी
  • उर्वशी
गरीबी के कारण  सेठजी को किस समस्या का सामना करना पड़ा ?
  • दान देने की
  • भूखे मरने की
  • पानी पीने की
  •  भीख माँगने की
श्यामू ने सबसे पहले कितने रुपए कोट से निकाले?

क) चवन्नी
ख) अठन्नी
ग) एक रुपया
घ) दो रुपए

विश्वेश्वर का कोट कहाँ टंगा हुआ था ?

1) छत
2) दरवाजा
3) खूंटी
4)पेड़

लोग चश्मे वाले को किस नाम से बुलाते थे?
  •  सिपाही
  •  कैप्टन
  •  पुलिस
  •  थानेदार
गिरिधर की कुंडलियाँ किस पर आधारित हैं ?

(क) ज्ञान
(ख) सामाजिकता
(ग) नीति और तथ्य
(घ) व्यवहारिकता

गिरिधर कविराय ने किन विषयों को अपनी लेखनी की विषय वस्तु बनाया ?
  •  नीति, वैराग्य और अध्यात्म
  • अव्यावहारिक बातें
  • लोक तथा समाज की बातें
  • ईश्वर भक्ति की बातें
आकाश में उड़ती पतंग देखकर श्यामू को कैसा लगा?
  • खुश हुआ
  • दुखी हुआ
  • आनंदित हुआ
  • व्याकुल हुआ

सेठानी ने सेठ जी को क्या सलाह दी?
  • दान करने की
  • यज्ञ करने की
  • यज्ञ खरीदने की
  • यज्ञ बेचने की
अब सारी बात हलवाई के सामने ही कहना। प्रस्तुत कथन में किस बारे में बात की जा रही है?
  • गाँव में पैसे भेजने के बारे में
  • रमजान को मिठाई देने के बारे में मिठाई
  • पाँच रुपए से कम होने के बारे में
  • रसीला को निर्दयता से पीटने के बारे में
लेखक ने पाठ के अंत में किस पर व्यंग्य किया है?

A.    अठन्नी चुराने वाले रसीला पर
B.    कचहरी की न्याय व्यवस्था पर
C.  रिश्वत लेने वाले शेख सलीमुद्दीन पर
D.   गरीबों की गरीबी पर

'देवता के समान' किसे कहा गया है?
  • बाबू जगत सिंह
  • शेख सलीमुद्दीन
  • रमजान
  • न्यायाधीश
पूरा कीजिए :सब दिन होत न  एक -----

क) सामान
ख) सम्मान
ग) समान
घ) समानता

काकी कहानी के रचनाकार कौन है?

१) मैथिलीशरण गुप्त
२) प्रेमचंद
३). सियारामशरण गुप्त
४). यशपाल

श्यामू के मित्र का क्या नाम  था ?

A- जवाहर
B- भोला
C- सोहन
D_ मोहन

श्यामू ने पतंग पर काकी किससे लिखवाया था?

क) पिता से
ख) भोला से
ग) जवाहर भैया से
घ) अपनी दीदी से

वन प्रदेश में भेड़े कितनी प्रतिशत थी?

1) 60%
2) 70%
3) 90%
4 )10%

श्यामू ने पहली बार कितने पैसे चुराए ?

(a)  दो रुपए
(b)  चवन्नी
(c)  अठन्नी
(d) सौ रुपए

उस कस्बे में किस चीज़ का कारखाना था?
  • वस्त्र बुनाई का
  • इस्पात का
  • खाद का
  • सीमेंट का
हालदार साहब कैसा आदमी था?
  • कठोर
  • धावक
  • गुस्सा
'महायज्ञ का पुरस्कार' कहानी में सेठ की किस विशेषता का परिचय मिलता है ?

क उदारता का
ख निष्ठा का
ग कर्त्तव्यनिष्ठा का
घ निःस्वार्थ सेवा भाव का

किस नेता की मूर्ति चौराहे पर लगाई गई थी?
  • सुभाष चंद्र बोस जी की
  • महात्मा गांधी जी की
  • चंद्रशेखर आज़ाद जी की
  • भगत सिंह जी की
हालदार साहब ने क्या लक्षित किया?
  • मूर्ति पत्थर की है परंतु चश्मा रियल।
  • मूर्ति चश्मे के बिना अधूरी है।
  • मूर्ति पर फैली कौतुक भरी मुस्कान।
  • मूर्ति सुंदर है किंतु चश्मा नहीं है।
कैसे व्यक्तियों को संसार में कोई नहीं पूछता?
  • जो बहुत अमीर हो
  • जो बहुत मेहनत करता हो
  • जिसमें सारे गुण हों
  • जिसमें कोई गुण न हों
रसीला ने कितने पैसों की हेरा-फेरी की?

1.चार आने
2.पांच आने
3. छह आने
4.आठ आने

“वैसे ही उसके अंतस्तल में वह शोक जाकर बस गया था।” कौन-सा शोक बस गया था?
  • पतंग का
  • माँ की मृत्यु का
  • पैसे नहीं मिलने का
  • पिता के थप्पड़ मारने का
पहली रोटी खाने के बाद कुत्ते के शरीर में क्या प्रति क्रिया हुई ?
  1. वह भौंकने लगा
  2. वह सो गया
  3. वह भाग गया
  4. वह मुंह उठाकर सेठ की ओर देखने लगा |
सेठ जी!यज्ञ खरीदने के लिए तो हम तैयार हैं,पर आपको अपना महायज्ञ बेचना होगा।

A) पिता से
B)भाई से
C)नौकर से
D) सेठानी से

भोला ने पतंग पर काकी किससे लिखवाया

A. श्यामू
B. जवाहर
C. विश्वेश्वर
D. दासी

श्यामू  ने कुल कितने रूपए चुराए ?

क)एक रुपया
ख )25 पैसे
ग ) सवा रूपए
घ ) अट्ठनी

संत कबीरदास के गुरु कौन थे?
  1. बल्लभाचार्य
  2. स्वामी रामानन्द
  3. गुरु नरहरिदास
  4. संतरविदास
सुदर्शन जी का दृष्टिकोण कैसा था ?

क) मानवतावादी
ख) मनोवैज्ञानिक
ग) सुधारवादी
घ) संरचनावादी

माँ किन संस्कारों में पली थीं ?
  • वात्सल्य में
  • पुरातन में
  • संस्कारों में
  • नए विचारों में
गरीबी के कारण सेठ जी को किस समस्या का सामना करना पड़ा ?
  • दान देने की
  • भूखे मरने की
  • पानी पीने की
  • भीख माँगने की
गरीबी के कारण सेठ जी को किस समस्या का सामना करना पड़ा ?
  • (A) दान देने की
  • (B) भूखे मरने की
  • (C) पानी पीने की
  • (D) भीख माँगने की
गिरिधर कविराय की कविताओं का मुख्य विषय क्या है ?
  • सहज, सरल और व्यवहारिक
  • अध्यात्म, वैराग्य और नीति
  • आडंबर तथा सामाजिक कुरीतियों का विरोध
  • वैराग्य तथा ईश्वर प्राप्ति का मार्ग
नेताजी की मूर्ति के चेहरे पे रोज चश्मा कौन बदल देता था?
  • पान वाला
  • कैप्टन चश्मा वाला
  • मास्टर मोतीलाल
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
हालदार साहब को पानवाले द्वारा एक देशभक्त का इस तरह मज़ाक उड़ाया जाना अच्छा नहीं लगा । यहाँ ‘देशभक्त’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है ?
  • मास्टर मोतीलाल
  • कैप्टन
  • जीप का ड्राइवर
  • प्रशासनिक अधिकारी
श्याम अकेला बैठा बैठा किसे ताका करता था?
  • आकाश को
  • घर को
  • पतंग को
हालदार साहब की क्या आदत थी ?
  • नेताजी की मूर्ति वाले चौराहे पर रुककर पान खाते थे
  • हालदार साहब को पान वाले से मिलना अच्छा लगता था
  • हालदार साहब नेताजी की मूर्ति को चश्मा पहना देते थे
  • हालदार साहब पान वाले से मज़ाक अवश्य करते थे
कहानी के अंत मे नेताजी की आंखों पर चश्मा था -

क – कांच का
ख – सरकंडे का
ग- गोगो चश्मा
घ- धूप का चश्मा

अपना अपना भाग्य कहानी के उद्देश्य को स्पष्ट करने वाले वाक्य -(उचित विकल्प का चुनाव कीजिए )
  • गरीब बालक के जीवन को दर्शाना
  • समाज में व्याप्त विभिन्न समस्यायों का चित्रण
  • भाग्य बलवान होता है
  • समाज में फैली संवेदनहीनता का चित्रण
महायज्ञ का पुरस्कार कहानी में अकस्मात सेठजी को किसका मुंह देखना पड़ा?
  • सेठानी का
    धन्ना सेठ का
    कुत्ते का
    गरीबी का
‘संस्कारों की दासता सबसे भयंकर शत्रु है।’ – किसने कहा है?

क. अतुल ने

ख. भाभी ने

ग. पिता ने

घ. अविनाश ने

रसीला की सज़ा क्या थी?

  • पाँच सौ रुपये का जुर्माना
  • छह महीने की कैद
  • दस महीने की कैद
  • दस रुपये का बोनस
रमजान कौन था?
  • रसीला का मित्र
  • रसीला का भाई
  • रसीता का भाई
  • जगत सिंह का नौकर
नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे के चश्मे को देखकर क्या उम्मीद जगती है?
  • ज्ञान प्राप्ति की उम्मीद
  • नए लोगों में देश भक्ति की उम्मीद
  • धन-दौलत प्राप्त करने की उम्मीद
  • देश की तरक्की की उम्मीद
सुदर्शन जी का वास्तविक नाम क्या था?
  • सारनाथ
  • भोलानाथ
  • बदरीनाथ
  • जग्गन्नाथ
'कुण्डलियाँ' में कुल कितनी पंक्तियाँ होती हैं?

१. दो
२. चार
३. छ:
४. आठ

कबीर के अनुसार सुखी कौन है ?

(a) सांसारिक लोग जो सोते और खाते हैं

(b) आध्यात्मिक लोग

(c) लालची लोग

(d) सांसारिक लोग जो खाते हैं

‘‘नहीं साब! वो लँगड़ा क्या जाएगा फौज में ? पागल है पागल!’’ इस कथन में ‘पागल’ व ‘लँगड़ा’ किसको कहा गया है ?
  •  ड्राइवर
  •  कैप्टन चश्मे वाला
  •  हालदार साहब
  •  इनमें से कोई नहीं
नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा किसने लगाया होगा?

  • पानवाले ने
  • लेखक ने
  • हालदार ने
  • किसी बच्चे ने

Published by Hindi

मेरे विचार……. दीपक की लौ आकार में भले ही छोटी हो, लेकिन उसकी चमक और रोशनी दूर तक जाती ही है। एक अच्छा शिक्षक वही है जिसके पास पूछने आने के लिए छात्र उसी प्रकार तत्पर रहें जिस प्रकार माँ की गोद में जाने के लिए रहते हैं। मेरे विचार में अध्यापक अपनी कक्षा रूपी प्रयोगशाला का स्वयं वैज्ञानिक होता है जो अपने छात्रों को शिक्षित करने के लिए नव नव प्रयोग करता है। आपका दृष्टिकोण व्यापक है आपके प्रयास सार्थक हैं जो अन्य अध्यापकों को भी प्रेरित कर सकते हैं… संयोग से कुछ ऐसी कार्ययोजनाओं में प्रतिभाग करने का मौका मिला जहाँ भाषा शिक्षण के नवीन तरीकों पर समझ बनी। इस दौरान कुछ नए साथियों से भी मिलना हुआ। उनसे भी भाषा की नई शिक्षण विधियों पर लगातार संवाद होता रहा। साहित्य में रुचि होने के कारण हमने अब शिक्षा से सम्‍बन्धित साहित्य पढ़ना शुरू किया। कोई बच्चा बहुत से लोकप्रिय तरीके से सीखता है तो कोई बच्चा अपने विशिष्ट तरीके से किसी विषय को ग्रहण करता है और अपने तरीके से उस पर अपनी समझ का निर्माण करता है। इसी सन्‍दर्भ में बच्चों के मनोविज्ञान को समझने की जरूरत है। मनोविज्ञान को मानसिक प्रक्रियाओं, अनुभवों और व्यवहार के वैज्ञानिक अध्ययन के रूप में देखा जाता है। इसी नजरिये से शिक्षा मनोविज्ञान को भी क्लासरूम के व्यावहारिक परिदृश्य के सन्‍दर्भ में देखने की आवश्यकता है। यहाँ गौर करने वाली बात है, “स्कूल में बच्चों को पढ़ाते समय केवल कुछ बच्चों पर ध्यान देने से हम बच्चों का वास्तविक आकलन नहीं कर पाते कि वे क्या सीख रहे हैं? उनको किसी बात को समझने में कहाँ दिक्कत हो रही है? किस बच्चे को किस तरह की मदद की जरूरत है। किस बच्चे की क्या खूबी है। किस बच्चे की प्रगति सही दिशा में हो रही है। कौन सा बच्चा लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और उसे आगे बढ़ने के लिए स्वतंत्र रूप से पढ़ने और काम करने के ज़्यादा मौके देने की जरूरत है।” एक शिक्षक को बच्चों के आँसू और बच्चों की खुशी दोनों के लिए सोचना चाहिए। बतौर शिक्षक हम बच्चों के पठन कौशल , समझ निर्माण व जीवन के प्रति एक व्यापक दृष्टिकोण का निर्माण कर रहे होते हैं। अपने व्यवहार से बच्चों की जिंदगी में एक छाप छोड़ रहे होते हैं। ऐसे में हमें खुद को वक्‍त के साथ अपडेट करने की जरूरत होती है। इसके लिए निरन्‍तर पढ़ना, लोगों से संवाद करना, शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले भावी बदलावों को समझना बेहद जरूरी है। ताकि आप समय के साथ कदमताल करते हुए चल सकें और भावी नागरिकों के निर्माण का काम ज्यादा जिम्मेदारी और सक्रियता के साथ कर सकें। इस बारे में संक्षेप में कह सकते हैं कि बतौर शिक्षक हमें खुद भी लगातार सीखने का प्रयास जारी रखना चाहिए। आज के शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में सूचना और तकनीक का इस्तेमाल बढ़ गया है। पुस्तक जहाँ पहले ज्ञान का प्रमाणिक स्रोत और संसाधन हुआ करता था आज वहाँ तकनीक के कई साधन मौजूद हैं। आज विद्‌यार्थी किताबों की श्याम-श्वेत दुनिया से बाहर निकलकर सूचना और तकनीक की रंग-बिरंगी दुनिया में पहुँच चुका है, जहाँ माउस के एक क्लिक पर उसे दुनिया भर की जानकारी दृश्य रूप में प्राप्त हो जाती है। एक शिक्षक होने के नाते यह ज़िम्मेदारी होनी चाहिए कि हम समय के साथ खुद को ढालें और शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को सुचारू रूप से गतिशील बनाए रखने के लिए आधुनिक तकनीक के साधनों का भरपूर प्रयोग करें। यदि आप अपनी कक्षा में सूचना और तकनीक का इस्तेमाल करते हुए विद्‌यार्थी-केन्द्रित शिक्षण को प्रोत्साहित करते हैं तो आपकी कक्षा में शैक्षणिक वातावरण का विकास होता है और विद्‌यार्थी अपने अध्ययन में रुचि लेते हैं। यह ब्लॉग एक प्रयास है जिसका उददेश्य है कि इतने वर्षों में हिंदी अध्ययन तथा अध्यापन में जो कुछ मैंने सीखा सिखाया । उसे अपने विद्यार्थियों और मित्रों से साझा कर सकूँ यह विद्यार्थियों तथा हमारे बीच एक अखंड श्रृंखला का कार्य करेगा। मै अपनी ग़ैरमौजूदगी में भी अपने ज़रूरतमंद विद्यार्थियों के बहुत पास रहूँगा …… मेरा प्रयास है कि अपने विद्यार्थी समुदाय तथा कक्षा शिक्षण को मैं आधुनिक तकनीक से जोड़ सकूँ जिससे हर एक विद्यार्थी लाभान्वित हो सके …

Leave a comment